Diwali 2025: दिवाली पर पटाखे जलाने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि पटाखों से जलने या आंख में चोट लगने का भी रिस्क होता है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. इसके बारे में सर गंगाराम अस्पताल में आई डिपार्टमेंट में डॉ. एके ग्रोवर ने बताया है. डॉ ग्रोवर कहते हैं कि आंखों में पटाखा या धुंआ जाने पर आंख न मलें. जलन या खुजली होने पर आंख मलना सबसे बड़ी गलती होती है. इससे आंखों को और कॉर्निया को नुकसान हो सकता है. <br /> <br />#Diwali2025, #FirecrackerSafety, #PatakheSeJalnePar, #DiwaliTips, #BurnFirstAid, #DiwaliSafety, #FestivalSafety, #FirecrackerAccident, #DiwaliAwareness, #HealthTips, #DiwaliPrecautions, #SafetyFirst, #PatakhaInjury, #DiwaliCare, #FirstAidTips<br /><br />~HT.410~PR.115~ED.120~